प्रयागराज में 22 और सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमा दर्ज, कुल मामले हुए 53प्रयागराज: महाकुंभ से जुड़े भ्रामक पोस्ट करने पर पुलिस ने 22 और सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले भी दो पुराने वीडियो से जुड़े मामलों में कई लोगों पर केस दर्ज किया गया था। अब तक कुल 53 मुकदमे हो चुके हैं। महाकुंभ से जुड़े भ्रामक पोस्ट पर पुलिस की सख्ती पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें और भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पहला विवाद मिस्र देश के 14 जनवरी 2020 के वीडियो से जुड़ा था, जिसे एडिट करके महाकुंभ 2025 से जोड़ा गया था। इस वीडियो को शेयर करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा, हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ 2025 से संबंधित भ्रामक कंटेंट वायरल हुआ, जिसमें प्रयागराज की छवि खराब करने की कोशिश की गई थी। पुलिस की साइबर सेल और इंटेलिजेंस टीम ने जांच कर 22 सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित किया और कार्रवाई की। किन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हुई कार्रवाई? पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी और भ्रामक कंटेंट शेयर करने वाले कई यूजर्स पर केस दर्ज किया है। इनमें एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फेसबुक के कई अकाउंट शामिल हैं। मिस्र का वीडियो फैलाने वाले अकाउंट्स 1. @UWCforYouth (एक्स) 2. @kumar.harindra.rao (एक्स) 3. @_1_4_3_anil_patel (इंस्टाग्राम) 4. @a.vr.rider.o (इंस्टाग्राम) 5. @nemichand.kumawat.2022 (फेसबुक) 6. @bhadoriya6285 (फेसबुक) 7. @Hello_Prayagraj (फेसबुक) फिल्म प्रमोशन से जुड़े वीडियो पर केस 1. @inderjeetbarak (एक्स) 2. @sunil1997_ (एक्स) 3. @mr_nihal_sheikh (एक्स) 4. @Dimpir77806999 (एक्स) 5. @lalitjwala76 (एक्स) 6. @Sandeshvataksv (एक्स) 7. @LOKESHMEEN46402 (एक्स) 8. @RajSingh_Jakhar (एक्स) 9. Facebook अकाउंट (नाम गोपनीय) 10. Facebook अकाउंट (नाम गोपनीय) 11. Facebook अकाउंट (नाम गोपनीय) सोशल मीडिया पर निगरानी और सख्ती पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आम जनता से अपील की गई है कि वे बिना सत्यापन किसी भी कंटेंट को साझा न करें। निष्कर्ष प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। यदि आप सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं, तो किसी भी पोस्ट को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें। |
0 टिप्पणियाँ